10 साल में टूटी शादी, फिर प्यार में एक्टर, मिस्ट्री गर्ल संग हुआ रोमांटिक, रिश्ता कंफर्म?

17 Mar 2025

Credit: Instagram

लगता है टीवी एक्टर आमिर अली की जिंदगी में फिर से प्यार की बहार लौट आई है. तलाक के बाद आमिर के फिर से प्यार में होने के चर्चे हैं. 

रिश्ते में हैं आमिर?

हाल ही में आमिर होली की पार्टी में एक मिस्ट्री गर्ल संग रोमांटिक होते दिखे थे. आमिर ने रोमांटिकली भरी महफिल में मिस्ट्री गर्ल को रंग लगाया था.

अब आमिर का मिस्ट्री गर्ल संग एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आमिर थिएटर में नजर आ रहे हैं. यहां वो लेडी लव को सभी से इंट्रोड्यूस करते दिखे. 

आमिर पहले कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा से मिस्ट्री गर्ल को मिलाते दिखे. फिर रेमो की पत्नी से, उन्होंने अभिषेक बच्चन को भी मिस्ट्री गर्ल से मिलवाया. 

मिस्ट्री गर्ल के लिए आमिर का प्यार और केयर देखकर लोगों का मानना है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके वायरल वीडियो ने डेटिंग की खबरों को हवा दे दी है.

बता दें कि फरवरी 2025 में आमिर ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कंफर्म किया था कि उन्हें फिर से प्यार मिल गया है. आमिर ने कहा था कि लंबे समय बाद वो किसी को जानने की कोशिश कर रहे हैं और हैप्पी स्पेस में हैं. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था. 

आमिर अली की बात करें तो वो तलाकशुदा हैं. आमिर ने सालों की डेटिंग के बाद साल 2012 में संजीदा शेख संग शादी की थी. 

मगर 10 साल बाद 2022 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. संजीदा और आमिर की एक बेटी भी है, जो एक्ट्रेस संग ही रहती है.