सैफ संग फिल्म में दिखेगा ये TV हीरो, मौत के मुंह से बाहर निकला, बुरा हो गया था हाल

19 Mar 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे जल्द ही बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान संग स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. अनिरुद्ध, सैफ संग Jewel Thief में दिखेंगे. ये फिल्म 27 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.

इस एक्टर ने देखे मुश्किल दिन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान की फिल्म में टीवी एक्टर अनिरुद्ध दवे का भी अहम रोल होने वाला है. हालांकि, उनके किरदार को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. 

सैफ अली खान संग काम करना अनिरुद्ध के लिए किसी सपने से कम नहीं है. फिल्म की रिलीज से पहले अनिरुद्ध के बारे में कुछ अहम बातें जानते हैं. 

अनिरुद्ध दवे की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2008 में 'राजकुमार आर्यन' शो से की थी.

उन्होंने इसके बाद बाद कई हिट टीवी शोज में काम किया, जिनमें 'वो रहने वाली महलों की', 'पटियाला बेब्स', 'ये है आशिकी', 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' शामिल हैं. 

टीवी के साथ अनिरुद्ध दवे ने कई फिल्मों में भी काम किया है. वो चंदू चैम्पियन, कागज 2, बेल बॉटम में दिखाई दे चुके हैं.

एक्टर अपने करियर में काफी अच्छा कर रहे हैं, मगर एक वक्त ऐसा था जब उन्होंने काफी मुश्किल समय देखा. 2021 में एक्टर को कोरोना हो गया था. 57 दिनों तक वो अस्पताल में रहे थे. वो मौत से जंग लड़ रहे थे. 

एक्टर ने दैनिक भास्कर को दिए एक पुराने इंटरव्यू में जिंदगी के मुश्किल दौर पर बात की थी.

एक्टर ने बताया था कि कोरोना के बाद उनकी हालत इतनी खराब थी कि उन्होंने मान लिया था कि वो बचेंगे नहीं. 

एक्टर ने ये भी बताया था कि उनकी हालात उस वक्त छोटे बच्चे की तरह हो गई थी. उन्हें डायपर पहनकर रहना पड़ता था.

अनिरुध ने कहा था कि उन्हें दूसरी जिंदगी मिली है. उनके इलाज के लिए घरवालों को काफी उधार तक मांगना पड़ा था. पर उन्हें इस बात की खुशी है कि इंडस्ट्री के लोगों ने भी बुरे वक्त में उनकी मदद की थी.