11 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह अपने सीरियल के साथ-साथ डांस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. अब एक्ट्रेस का एक और वीडियो सामने आया है, जिसके पीछे ट्रोल्स पड़ गए हैं.
इस वीडियो में दीपिका सिंह को नाचते देखा जा सकता है. दीपिका अजब-गजब डांस स्टेप्स करती नजर आ रही हैं. उन्हें देखकर लगता है कि जैसे वो अपने टीवी शो 'मंगल लक्ष्मी' के सेट पर हैं.
वीडियो में दीपिका अजीब स्टेप्स के साथ डांस शुरू करती हैं. उन्हें देखकर लगता है कि वो नशे में हैं. इसके बाद 'मंगल लक्ष्मी' में उनके पति बने एक्टर नमन शॉ स्टेज पर आते हैं.
दोनों मिलकर टल्ली होने की एक्टिंग करते हुए नाच रहे हैं. देखकर लगता है कि ये शो के किसी सीक्वेंस का वीडियो है. दोनों के साथ ढेरों डांस भी कदम से कदम मिला रहे हैं.
अक्सर अपने अतरंगी डांस के लिए ट्रोल होने वाले दीपिका सिंह के पीछे एक बार फिर यूजर्स आ गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स के होश एक बार फिर उड़ गए हैं.
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'ये एकदम से डांस पर हमला कर देती हैं.' दूसरे ने लिखा, 'ये डांस है या वर्टिगो की बीमारी.' एक और ने लिखा, 'दीपिका क्या हो गया बहन आपको?'
दीपिका सिंह भले ही अपने डांस के लिए खबरों में रहती हों. लेकिन असल जिंदगी में वो ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं. एक्ट्रेस को ओडिसी शास्त्रीय नृत्य करते भी देखा जा चुका है.