पत्नी से अलग होना चाहता था एक्टर, कैसे बदला मन? बना जुड़वा बच्चों का पिता

27 AUG

Credit: Instagram

टीवी कपल गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी की शादी को 6 साल हो चुके हैं. दोनों जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स हैं और अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं. 

गौतम का संभाला रिश्ता

लेकिन एक वक्त था जब दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी थी. गौतम ने बताया कि एक पल उन्होंने सोच लिया था कि अलग हो जाते हैं. 

कपल ऑफ थिंग्स के साथ बातचीत में गौतम और पंखुड़ी ने अपने रिश्ते में आए उस बुरे दौर के बारे में बात की और बताया कि कैसे फिर दोनों साथ रहने लगे. 

गौतम बोले- हमारी दो ती ही मेजर वाली लड़ाई हुई, शादी के ढाई सालों में. तब एक बार ऐसा ख्याल आया कि अलग हो जाते हैं. 

क्या हम सही कर रहे हैं या अपने अपने रास्ते पर चले जाएं. या फिर इसे ऐसे ही चलाते रहना ठीक है. मैं ऐसे सोच रहा था. पंखुड़ी से बात भी की इस बारे में. 

पंखुड़ी ने कहा- ऐसा ये सोच रहे थे मैं नहीं. मेरे लिए आप अगर किसी रिलेशनशिप में हो तो आपको उसे निभाना है.

गौतम ने आगे कहा- हमने डिस्कस किया था. लेकिन फिर क्या है ना, कि वो बॉन्ड मिलना मुश्किल होता है. आजकल आपको वो कनेक्शन नहीं मिल पाता है. 

इतना आसान नहीं है, आपको लगता है अलग हो जाओ, अगले वाले से मिल जाएगा, उसके अगले से मिल जाएगा. नहीं मिलता भाई. पूरी जिंदगी ढूंढते रह जाते हो. 

गौतम रोडे और पंखुड़ी ने सूर्यपुत्र कर्ण में साथ काम किया था. इसके अलावा गौतम सरस्वती चंद्र और पंखुड़ी ये है आशिकी जैसे हिट सीरियल्स में काम कर चुके हैं.