22 May 2024
Credit: Instagram
गुरमीत चौधरी टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्हें 'रामायण' सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाने के लिये जाना जाता है.
गुरमीत एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ काफी फिटनेस फ्रीक भी हैं.
एक्टर अपनी फिटनेस को लेकर इतने ज्यादा सीरियस हैं कि उन्होंने एब्स बनाने के लिये 14 साल से समोसा नहीं खाया.
इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने ही किया है. गुरमीत ने इंस्टाग्राम पर शर्टलेस फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'मैंने 14 साल से समोसा नहीं खाया.'
'जबकि मुझे समोसा खाना काफी पसंद है. बॉडी बनाने के लिये इसी तरह के डेडिकेशन की जरुरत होती है.'
'हर दिन शूटिंग चलती है, लेकिन कभी भी मैं अपना वर्कआउट करना नहीं भूला. ना ही डाइट Miss की है. अपने काम के प्रति फोस्क्ड और कमिटेड रहें.'
गुरमीत की ये पोस्ट देखने के बाद हर किसी को विराट कोहली और जॉन इब्राहिम की याद आ गई है. विराट कोहली इंडियन क्रिकेट टीम के फिट क्रिकेटर में से एक हैं.
सब जानते हैं कि उन्हें छोले भटूरे खाना काफी पसंद हैं, लेकिन फिटनेस मेंटेन रखने के लिये उन्होंने साल 2015 से अपने पसंदीदा छोले भटूरे नहीं खाए.
वहीं बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने 51 की उम्र में खुद को मेंटेन रखा हुआ है. इसके लिये उन्होंने 25 साल से अपनी फेवरेट मिठाई काजू कतली नहीं खाई है.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो गुरमीत ने टेलीविजन शोज के अलावा 'वजह तुम हो', 'खामोशियां' और 'द वाइफ' जैसी मूवीज में भी काम किया है.