TV के मशहूर एक्टर की पत्नी, शादी के 9 साल बाद पति से ले रही तलाक? बोली- वकील...

16 Aug 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन इंडस्ट्री के बहुत सारे कपल हैं, जो शादी के कई साल बाद भी एक-दूसरे के साथ खुशी-खुशी लाइफ बिता रहे हैं.

अंकिता-करण का हो रहा तलाक 

इन्हीं चंद कपल में से एक अंकिता भार्गव और करण पटेल हैं. दोनों की शादी के 9 साल हो गए हैं और कपल को एक प्यारी सी बेटी भी है.

पर हाल ही में खबर उड़ी कि अंकिता और करण अलग हो रहे हैं. शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में अंकिता ने इस गॉसिप पर रिएक्ट किया है.

वो बताती हैं- अभी मैंने हाल ही में सुना कि मैं और करण तलाक ले रहे हैं. मैंने तलाक के लिए वकील भी कर लिया है.

आगे उन्होंने कहा कि मतलब मुझे इस बात पर इतनी हंसी आई कि मेरा और करण का तलाक हो रहा, मुझे ही इस बात की खबर नहीं है.

अंकिता गुस्से में कहती हैं कि हम लोग सोशल मीडिया पर कोजी तस्वीरें पोस्ट नहीं करते हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि हमारा सेपरेशन हो रहा है.

अंकिता ने तलाक की खबरों को बकवास बताया. बता दें कि अंकिता टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, जो अब प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं. वहीं करण पटेल को टीवी का शाहरुख खान कहा जाता है.