शादी के दिन शो से निकाला, पत्नी के ल‍िए खरीदा घर बेचा, रातोरात ऐसे बदली ज‍िंदगी

9 OCT 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्टर मोहित मलिक ने अपनी जिंदगी में एक लंबा बुरा दौर देखा है. वो ढाई साल तक बेरोजगार रहे थे. इस बीच उन्हें घर के लिए लिया लोन भी चुकाना था.

मुश्किल हालातों से गुजरे मोहित

मोहित ने डिजिटल कमेंटरी से बातचीत में सभी पहलुओं पर बात की और बताया कि वो अपनी शादी के दिन ही एक शो से रिप्लेस किए गए थे. 

मोहित बोले- मेरी शादी हुई थी 2010 में और उसके अगले ढाई साल मेरे पास काम ही नहीं था. मैंने लोन लेकर एक घर खरीदा था, ताकि पत्नी अदिति का वेलकम करूं.

ईएमआई भरते भरते मेरी हालत खराब हो गई थी. आखिर मुझे उसे बेचना पड़ा. कहीं और लिया. फिर किस्मत से एक रोल मिला, लेकिन पैसे कम थे. 

मोहित ने बताया कि उनका डेब्यू शो विक्रांत मैस्सी के साथ था, जिसके लिए उन्हें 1500 रुपये हर दिन के मिलते थे, लेकिन वो बंद हो गया था.

इस बुरे दौर में मोहित का पत्नी अदिति ने बखूबी साथ दिया. एक्टर ने बताया कि उनका बॉन्ड और स्ट्रॉन्ग हो गया. क्योंकि उस गैप के बाद उन्हें कोई पहले जैसे पैसे देने को तैयार नहीं था.

मोहित आगे बोले कि मुझे शादी के दिन ही रिप्लेस किया था. शादी का माहौल था तो परवाह नहीं की लेकिन उसके बाद का टाइम बहुत टफ था. 

फिर प्रतिज्ञा सीरियल मिला, तो चीजें सुधरी, लेकिन वो ढाई साल बहुत कुछ सिखा गया, जो शायद जरूरी भी था. हर किसी कि लाइफ एक मोमेंट आता है जो सीख दे जाता है.

मोहित मलिक पत्नी अदिति मलिक के साथ मुंबई में 8 रेस्टोरेंट चलाते हैं. वो प्रतिज्ञा के अलावा डोली अरमानों की, कुल्फी कुमार बाजेवाला जैसे कई शोज कर चुके हैं.