गांव में किसान बन बर्बाद हुआ एक्टर, पाई-पाई को तरसा, गाड़ी में ढोया गोबर, बच्चों का टूटा दिल

8 OCT

Credit: Social Media

मशहूर एक्टर राजेश कुमार को भला कौन नहीं जानता. एक्टर को टीवी सीरियल 'साराभाई वर्सेस साराभाई' से खास पहचान मिली. 

एक्टर का छलका दर्द

एक्टर ने हाल ही में बताया था कि एक समय पर वो एक्टिंग छोड़कर किसान बन गए थे. लेकिन उन्हें काफी तगड़ा नुकसान हो गया था, जिससे वो टूट गए थे. 

अब देनिक भास्कर संग लेटेस्ट इंटरव्यू में राजेश कुमार ने फिर से अपना दर्द बयां किया है. किसान बनने की जर्नी पर बात करते हुए बताया कि उन्होंने 2019 में खेती करने के लिए 20 एकड़ जमीन किराए पर ली थी. 

उन्होंने 15 हजार सैंपल की खेती की, लेकिन फिर बाढ़ आने से पूरी खेती बर्बाद हो गई. इसके बाद उन्होंने कोविड के दौरान दूसरी कोशिश की, लेकिन उनकी 75 प्रतिशत खेती फिर से डैमेज हो गई. 

इसके बाद नवंबर में राजेश ने खेती में तीसरी कोशिश की. एक्टर बोले- मैं अपनी कार में गोबर ट्रांसपोर्ट करता था. इसके बाद मेरे बच्चों ने मेरी गाड़ी में बैठने से ही इनकार कर दिया था. 

लेकिन जब चीजें बेहतर होनी शुरू हुईं तो खेत में आग लग गई और आधी से ज्यादा फसल जलकर राख हो गई. मैं टूट गया था. 

राजेश ने कहा कि वो कर्ज में डूब गए थे. EMI भरनी थी. क्रेडिट कार्ड वाले लोगों ने उनके घर आना शुरू कर दिया था. 

ऐसे में उन्होंने फिर से एक्टिंग में अपना कमबैक किया. उन्हें फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' में रोल मिला था. लेकिन फाइनेंशियली वो टूट गए थे.

एक्टर बोले- मैं जब यूके में शूटिंग कर रहा था तब मेरे अकाउंट में सिर्फ 2500 रुपये थे. मैं अपने बच्चों के लिए चॉकलेट तक नहीं ला पाया था.