'शार्क टैंक इंडिया' में रिजेक्ट हुआ एक्टर, टूटे सपने, एक्टिंग छोड़ गांव में की खेती, हुआ बर्बाद

30 SEPT

Credit: Social Media

'साराभाई वर्सेस साराभाई' फेम एक्टर राजेश कुमार एक समय पर टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम थे. उन्होंने कई सुपरहिट शोज में काम किया है. 

किसान बना एक्टर

लेकिन करियर के पीक पर राजेश कुमार एक्टिंग छोड़कर किसान बन गए. उन्होंने गांव में खेती करना शुरू कर दिया. लेकिन बाढ़ की वजह से उनकी फसल बर्बाद हो गई और वो पाई-पाई के मोहताज हो गए. 

अब सिद्धार्थ कनन संग लेटेस्ट इंटरव्यू में राजेश कुमार ने खुलासा किया कि खेती करने के दौरान उन्होंने 'शार्क टैंक इंडिया' शो में भी ऑडिशन दिया था, लेकिन वो रिजेक्ट हो गए थे.

राजेश को लगा था कि एक्टर होने का उन्हें फायदा मिलेगा और उन्हें अच्छा ऑफर दिया जाएगा. लेकिन अफसोस ऐसा हुआ नहीं. 

राजेश बोले- मैंने शार्क टैंक इंडिया के लिए भी अप्लाई किया था. मैंने 2 राउंड क्लियर कर लिए थे. वहां वीडियो भी सब्मिट करनी पड़ती थी, तो मुझे लगा था कि मैं फेमस एक्टर हूं, तो मुझे फेवर मिल सकता है. 

मैंने सोचा था कि उन्हें लगेगा कि एक फेमस एक्टर हैं, जो एंटरप्रेन्योर है...एग्रीकल्चर पर बात करना चाहता है. मेरी प्रेजेंटेशन कोलकाता में हुई थी, जो एक दिन में ही पूरी हो गई थी. मेरे पिता ने टिकट के पैसे दिए थे. 

राजेश ने ये भी बताया कि उन्हें बिना ऑडिशन दिए ही 'हड्डी' फिल्म में काम मिल गया था. एक्टर बोले- मैं जब शार्क टैंक इंडिया के लिए निकल रहा था उससे पहले 'हड्डी' फिल्म की टीम से कॉल आया और उन्होंने कहा कि वो मुझसे मिलना चाहते हैं. 

मैं जब कास्टिंग डायरेक्टर से मिलने गया था तो मुझमें बिल्कुल कॉन्फिडेंस नहीं था. मुझे लगा था कि मेरा ऑडिशन होगा, लेकिन बिना ऑडिशन लिए उन्होंने मुझे बताया कि मैं रोल के लिए कंफर्म हूं. 

मैंने उनसे कहा कि मेरा ऑडिशन तो हुआ ही नहीं. लेकिन उन्होंने कहा कि हम आपको कास्ट कर रहे हैं. लेकिन उनकी शर्त थी कि मुझे सिर मुंडवाना होगा. तो मैंने कहा कि अगर आप 1 लाख ज्यादा दोगे तो मैं सिर मुंडवा लूंगा. वो फिर मान गए.