बहू के लिए बेटे को भूले मां-पिता, एक्टर को हुई जलन? बोला- पत्नी के सगे हैं सब...

27 Aug

Credit: Social Media

रवि दुबे और सरगुन मेहता टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल औ लवेबल कपल हैं. दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट है.

रवि-सरगुन का खुलासा

रवि और सरगुन ने साल 2013 में शादी रचाई थी. दोनों की शादी को 11 साल हो गए हैं. लेकिन आज भी उनके बीच का प्यार न्यूलीवेड कपल की तरह है. 

रवि अपनी पत्नी सरगुन से बेपनाह प्यार करते हैं. रवि के साथ उनकी मां भी अपनी बहू को बेटे से ज्यादा प्यार करती हैं. 

Galatta India संग बातचीत में रवि ने बताया था कि शादी के बाद उनके पेरेंट्स की लॉयलटी बदल गई है. 

रवि ने कहा था कि उनके पेरेंट्स उनसे से ज्यादा उनकी पत्नी सरगुन को चाहने लगे हैं. 

रवि ने ये भी बताया था कि उनकी मां सरगुन को देखते ही उन्हें गले लगा लेती हैं, प्यार से Kiss करने लगती हैं. सरगुन ने भी अपने सास-ससुर की तारीफ की.

ऐसे में सरगुन से भी पूछा गया था कि क्या उनके पेरेंट्स भी बेटी से ज्यादा दामाद को प्यार करते हैं? सरगुन ने कहा था- मेरी फैमिली रवि से प्यार करती है, लेकिन मुझसे ज्यादा नहीं.

लेकिन सरगुन ने बताया था कि उनकी मां हर वक्त अपने दामाद रवि की ही तारीफें करती हैं, जिसे सुनकर उन्हें काफी जलन होती है. 

सरगुन और रवि दोनों ने माना कि शादी के बाद उनके पेरेंट्स का प्यार उनके पार्टनर के साथ बंट गया है. फैंस रवि-सरगुन पर लकी बता रहे हैं और उन्हें हमेशा ऐसे ही साथ रहने की दुआएं दे रहे हैं.