27 July 2024
Credit: Social Media
मशहूर टीवी एक्टर साई केतन राव इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 में छाए हुए हैं. साई की सादगी और ईमानदारी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
साई केतरन राव लंबे समय से सीक्रेटली टीवी एक्ट्रेस शिवांगी खेदकर को डेट कर रहे हैं. शिवांगी शो में साई को सपोर्ट करने भी आई थीं.
लेकिन अब साई ने नेशनल टेलीविजन पर 500 कैमरों के सामने शिवांगी के लिए अपनी मोहब्बत का इजहार कर दिया है. साथ ही शादी करने का ऐलान भी कर दिया है.
वीकेंड का वार एपिसोड में अनिल कपूर ने साई केतन राव से उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा.
अनिल कपूर ने साई से कहा- मैंने सुना है आप इस साल शादी कर रहे हैं? इसपर साई शरमाने लगे, जबकि बाकी कंटेस्टेंट्स ने कहा- यस सर.
अनिल ने मजाकिया अंदाज में घरवालों से पूछा-शादी के लिए क्या सबसे ज्यादा जरूरी है. इसपर रणवीर शौरी बोले- लड़की ढूंढना. पर बाकी घरवाले बोले साई के पास लड़की है.
लड़की मिलने के सवाल पर साई पहले बोले- मेरी मां ढूंढेगी लड़की. लेकिन अनिल कपूर ने भी साई से कुबूल करवा ही लिया.
अनिल कपूर साई से बोले- ऐसा तो नहीं है साई, गले में आप जो अंगूठी पहने हैं, वो किसी और की उंगली में जाने वाली है.
साई ने शरमाते हुए कहा- एक दिन ऐसा होगा. अनिल ने साई को छेड़ते हुए कहा कि ऐसी अंगूठी उन्होंने किसी और को भी पहने हुए देखा है. क्या ये वही लड़की तो नहीं.
साई ने भी हामी भरी. साई ने कुबूल किया कि वो शिवांगी को डेट कर रहे हैं. साई ने इशारों-इशारों में कहा कि वो जल्द ही शादी करने वाले हैं.