28 July 2024
Credit: Shakti Arora
टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा ने 'कुंडली भाग्य' और 'गुम है किसी के प्यार में' से घर-घर में पहचान बनाई. दर्शकों के दिल में जगह बनाई. पर असली जिंदगी में इन्हें प्यार कभी मिला ही नहीं.
हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शक्ति ने अपने बीते बचपन पर बात की. उन्होंने कहा- बचपन में मैं पढ़ाई में बहुत खराब था.
"मैंने जो भी सीखा, खुद ही सीखा है. जिंदगी ने मुझे सिखाया है. किसी ने कुछ न बताया और न सिखाया. लाइफ के एक्स्पीरियंसेस से मैं सीखा हूं."
"फाइनेंशियली भले ही मेरा परिवार हमेशा से स्ट्रॉन्ग रहा, लेकिन मैंने कभी उनसे पैसों की मदद नहीं ली. टीवी इंडस्ट्री में भी अपने दम पर ही अपनी पहचान बनाई."
"मुझे जिंदगी में न कोई गाइडेंस देने वाला मिला और न ही कोई मेरा मेंटॉर रहा. जो बच्चे डायरेक्शनलेस होते हैं, उनके लिए गाइडेंस बहुत मायने रखती है, लेकिन मुझे वो कभी मिली ही नहीं."
"मैंने जब थिएटर करना शुरू किया और एक्टिंग सीखी तो जान पाया कि असल में इमोशन्स के सही मायने क्या होते हैं. लाइफ में ब्रेकअप का भी दर्द झेला तो अकेले ही झेला."
"मैं उम्र में जरूर बढ़ रहा था, लेकिन मोटिवेट करने वाला मुझे कोई नहीं था. खुद ही चीजें करके मैं मोटिवेट रखता था. पॉजिटिव चीजें करता था." बता दें कि शक्ति, वेतरन एक्टर चंद्रशेखर के पोते हैं. चंद्रशेखर ने 'आंधी' और 'मौसम' जैसी फिल्मों में काम किया था.