भंसाली की 'हीरामंडी' नहीं आई पसंद, नाराज एक्टर ने पूछा- 'उर्दू' के साथ नाइंसाफी क्यों?

2 May 2024

Credit: Instagram

वेब सीरीज 'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. संजय लीला भंसाली के जादुई संसार से रूबरू होने के लिए फैंस कबसे एक्साइटेड थे.

रिलीज हुई हीरामंडी

कई सेलेब्स और फैंस ने हीरामंडी का रिव्यू किया है. इसे मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. टीवी एक्टर शीजान खान ने भी हीरामंडी देखी.

उनके रिव्यू से लगता है भंसाली की इस सीरीज ने उन्हें इंप्रेस नहीं किया है. इंस्टा स्टोरी पर शीजान ने अपना रिव्यू शेयर किया है.

वो हीरामंडी देखकर निराश हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह उन्होंने कलाकारों के सही तरीके से उर्दू ना बोलने को बताया है.

शीजान लिखते हैं- फरीदा जलाल जी को छोड़कर, संजय लीला भंसाली की हीरोमंडी में कोई भी 'उर्दू' नहीं बोल सका.

किसी का नुख्ता, खा, कफ अपनी जगह पर नहीं है. क्या भाई क्यों? उर्दू के साथ इतनी नाइंसाफी. निराशाजनक.

अभी तक हीरामंडी में उर्दू के गलत उच्चारण की इस कमी पर सीरीज के स्टार्स या मेकर्स का कोई भी रिएक्शन नहीं आया है.

शीजान खान की बात करें तो उन्होंने टीवी शो जोधा अकबर, चांद जलने लगा, खतरों के खिलाड़ी 13, अलीबाबा- दास्तां ए काबुल में काम किया है.

शीजान 2022 में तब लाइमलाइट में आए जब को-एक्टर और गर्लफ्रेंड ने उनके मेकअप रूम में सुसाइड कर लिया था. इस केस में शीजान जेल भी गए थे.