शादी के 4 साल बाद पिता बना एक्टर, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म, महीनों तक छिपाई गुड न्यूज

24 Aug 2024

Credit: Instagram

ताहिर शब्बीर टेलीविजन और बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा हैं. उन्होंने टीवी पर 'बेपनाह', 'निशा और उसके कजन्स' जैसे शोज में काम किया है.

पिता बने ताहिर शब्बीर

2020 में उन्होंने फैशन डिजाइनर अक्षिता गांधी से शादी रचाई थी. शादी के चार साल बाद एक्टर का घर नन्हे मेहमान की किलकारियों से गूंज उठा है.

ताहिर और अक्षिता एक बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने नन्हे राजकुमार की झलक भी दिखाई है.

तस्वीर में वो न्यू बॉर्न बेबी की उंगली पकड़े दिख रहे हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि बेस्ट मोड ऑन.

एक्टर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में ये भी कहा कि 'मैं 14 साल की उम्र से पिता बनना चाहता था. लेकिन मैंने ये बात किसी को नहीं बताई थी.'

'बेटे के जन्म के बाद मैं डैडी ड्यूटीज एंजॉय कर रहा हूं.' आगे उन्होंने कहा कि 'कुछ महीने पहले ही मेरी वाइफ अक्षिता ने बेटे को जन्म दिया, लेकिन मैंने ये न्यूज सबसे छिपा कर रखी.'

'क्योंकि मैं एक प्राइवेट पर्सन हूं और अपनी फैमिली एल्बम को अपने तक रखना चाहता हूं.' टीवी शोज के अलावा ताहिर 'फैन', 'कुर्बान' और 'नाम शबाना' जैसी मूवीज में भी काम कर चुके हैं.