2 बार झेला ब्रेकअप, रियलिटी स्टार बनकर भी एक्टिंग में फ्लॉप, अनन्या दिलाएंगी पहचान?

20 AUG

Credit: Social Media

एक्टर और मॉडल वरुण सूद जल्द ही अनन्या पांडे की वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में नजर आने वाले हैं. सीरीज का पहला ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 

कौन है ये हैंडसम हंक

वरुण को इस सीरीज से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि एक्टर के तौर पर उन्हें खास पहचान नहीं मिली है.

वरुण के करियर की बात करें तो उन्हें रियलिटी शोज का किंग कहा जाता है. सबसे पहले वो रोडीज सीजन 12 में दिखे थे. 

इसके बाद उन्होंने स्प्लिट्सविला, एस ऑफ स्पेस, खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज भी किए. कई रियलिटी शोज को वरुण ने होस्ट भी किया. 

रियलिटी शोज से ही उन्हें पहचान मिली. फिर उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा. वरुण कई वेब सीरीज कर चुके हैं, जिनमें रागिनी एमएमएस रिटर्न्स, कर्मा कॉलिंग, नाम नमक निशान शामिल हैं.

वरुण सूद साल 2022 में आई फिल्म 'जुगजुग जियो' में भी दिखे थे. लेकिन उन्हें किसी भी प्रोजेक्ट से वो फेम नहीं मिला, जिसका हर आर्सिस्ट ख्वाब देखता है. 

यही वजह है कि प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनकी चर्चा पर्सनल लाइफ को लेकर हुई. दिव्या अग्रवाल संग उनका ब्रेकअप लंबे समय तक सुर्खियों में रहा था. 

दिव्या ने वरुण से शादी से पहले ब्रेकअप कर लिया था. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दिव्या ने अमीर बॉयफ्रेंड अपूर्व के खातिर वरुण को छोड़ा. हालांकि, सच वही बता सकते हैं.

दिव्या से पहले वरुण बेनाफ्शा सूनावाला संग रिश्ते में थे. लेकिन बेनाफशा ने प्रियांक शर्मा के लिए उन्हें छोड़ दिया था.