दवा-दुआ से बची एक्टर की जान, कैंसर की दी मात, बोला- करिश्मा हो गया...

20 July 2024

Credit: Instagram

टीवी शो 'निशा और उसके कजन्स' में नजर आए एक्टर विभु राघव को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है.

एक्टर ने कैंसर को दी मात 

2022 में एक्टर ने बताया कि उन्हें कोलन का न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर हो गया है. वो कैंसर की चौथी स्टेज पर हैं. कैंसर से जूझने के साथ-साथ वो आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे थे. 

वहीं अब एक्टर ने कहा कि उनकी सर्जरी हो गई है. वो पहले से बेहतर कंडीशन में हैं. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में राघव ने कहा- फरवरी में मेरी बहुत ज्यादा मुश्किल सर्जरी हुई. 

'डॉक्टर्स शुरू से यही कहते आ रहे थे कि वो सर्जरी नहीं करेंगे, क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा खतरा है. लेकिन फिर एक करिश्मा हुआ और मेरी सर्जरी सक्सेसफुल रही.' 

'सर्जरी मेरे लिए कई मायनों में काफी खास रही. हर दिन मिलने वाली पॉजिटिविटी ने मुझे हिम्मत दी. डॉक्टर कहते थे कि हम अपना बेस्ट दे सकते हैं. इससे ज्यादा उनके बस में कुछ नहीं.' 

'मेरी कैंसर जादू से भरी हुई है. फिर चाहें बात सर्जरी की हो, या फंड जमा करने की. मेरे लिए वो दिन भी सरप्राइज से कम नहीं था, जब डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने मुश्किल सर्जरी कर ली है.' 

एक्टर ने आगे कहा- अभी जो स्कैन हुआ है उसमें मेरी हालत पहले से बेहतर दिख रही है. अब बस लिवर से ट्यूमर निकलना है, मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द वो भी निकल जाएगा. 

'मुझे अभी थोड़ी दुआओं की जरुरत है. मुश्किल दौर में टेलीविजन के दोस्तों ने एक्टर की बहुत मदद की, जिसके लिए वो उनके शुक्रगुजार हैं.'