बहाने से घर ले गया प्रोड्यूसर, कॉम्प्रोमाइज की थी चाहत, एक्टर ने खोया आपा-दबोचा गला 

21 JULY 

Credit: iNSTAGRAM

खतरों के खिलाड़ी, कुल्फी कुमार जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुके एक्टर विशाल आदित्य सिंह ने कास्टिंग काउच पर चौंकाने वाला खुलासा किया है. 

कास्टिंग काउच का शिकार एक्टर

विशाल ने बताया कि उनके साथ एक बार एक कास्टिंग प्रोड्यूसर ने रोल के बहाने जबरदस्ती करने की कोशिश की थी, पर एक्टर ने उसे सही सबक सिखाया. उस वक्त वो ब्रेकअप के दौर से गुजर रहे थे. 

विशाल ने कहा- मेरा दिल टूट गया था जब मुझे प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया था. वो मुझे लगातार रोल के लिए बुलाते रहे और मैं उन्हें बहाने देता रहा.

इस पर उन्होंने कहा कि मुझे रोल के लिए कास्टिंग कोऑर्डिनेटर से मिलना होगा. अब, उन 7-8 दिनों में मुझे समझ में आ गया कि कास्टिंग कोऑर्डिनेटर क्या चाहता है. 

मैं अपना आपा खो बैठा था, फिर मैं आखिरकार प्रोजेक्ट के लिए उससे मिलने के लिए तैयार हो गया. मुझे पता था कि वो क्या प्लान कर रहा है, तो मैं पहले से तैयार था.

वो मुझे कार में लेने आया और मुझसे कहा कि हम उसके दोस्त के घर बैठकर बात करने जा रहे हैं. जब गाड़ी चल रही थी, तो उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं न्यूड बॉडी फोटोज में कम्फर्टेबल हूं? 

मैंने उसकी हर बात पर हामी भरी. इससे उसकी दिलचस्पी और बढ़ गई, जब हम उसके दोस्त के घर गए, तो उसके पास चाबी नहीं थी, इसलिए वो ये कहकर लौट आया कि उसका दोस्त घर पर नहीं है. 

तो मैंने उससे कहा कि हमें उसके घर चलना चाहिए, जिससे उसकी दिलचस्पी और बढ़ गई. जब हम कार में बैठे, तो मैंने उसकी गर्दन दबोच कर पकड़ ली.  

उससे कहा कि मुझे पता है कि वो क्या करने की कोशिश कर रहा है. मैं उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर देता. तब वो समझ गया और माफी मांगी.