टीवी एक्टर विवेक दहिया इन दिनों डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा में अपने डांस परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत रहे हैं.
जजेस उनके इस टैलेंट की खूब सराहना भी कर रहे हैं. इसी दौरान एक्टर ने बताया कि उनके लिए ये शो कितना जरूरी है.
विवेक के डांस की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की गई, जहां वो अपनी पहचान और फेमस पत्नी का जिक्र कर दर्द भी बयां कर रहे हैं.
विवेक ने बताया कि कैसे वो भी एक एक्टर हैं, लेकिन उनकी पहचान महज पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी के नाम से होने लगी है.
विवेक ने कहा- मुझे हमेशा विवेक दिव्यांका त्रिपाठी के नाम से बुलाया जाता है. लेकिन अब मैं झलक दिखला जा के जरिए प्रूव करूंगा कि मैं इस पर कितना प्राउड महसूस करता हूं.
इस दौरान उनकी पत्नी दिव्यांका वहीं मौजूद होती हैं. पति की बात सुन एक्ट्रेस इमोशनल हो कर रो पड़ती हैं.
दिव्यांका को विवेक की डांस परफॉर्मेंस भी बेहद खूबसूरत लगती है. वो उनकी तारीफ करते हुए कहती हैं, ये ब्रिलिएंट था.
बीते दिनों दिव्यांका ने पैपराजी की भी फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा था- मेरे पति कौन है...नाम क्या है..इनका तुम लोग इनका नाम नहीं लिखते हो. ये कोई तरीका है क्या?
विवेक दहिया इंडस्ट्री में 13 साल से एक्टिव हैं. उन्होंने वीरा, ये हैं मोहब्बतें, कुंडली भाग्य जैसे कई सीरियल्स में काम किया है.