8 साल से अफेयर, दूसरे धर्म में शादी कर रही एक्ट्रेस, रिश्ते से परिवार को था ऐतराज मगर...

13 NOV

Credit: Instagram

मशहूर टीवी एक्ट्रेस आसिया काजी और एक्टर गुलशन नैन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों इसी महीने 29 नवंबर को इंटीमेट वेडिंग करेंगे. 

शादी कर रही ये हसीना

कपल की शादी में सिर्फ दोनों के परिवारवाले, करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे. शादी मुंबई में होगी. 

शादी के बाद शाम में रिसेप्शन पार्टी होस्ट की जाएगी. दोनों 8 साल की लंबी डेटिंग के बाद अब हसबैंड-वाइफ के तौर पर नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं. 

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में बताया गया है- शुरुआत में दोनों के परिवार ने उनके रिश्ते को मंजूरी नहीं दी थी, क्योंकि दोनों अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं. 

लेकिन आसिया और गुलशन ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. दोनों सालों से साथ हैं. दोनों का अटूट प्यार देखकर उनकी फैमिली भी राजी हो गईं. 

आसिया और गुलशन की शादी से उनका परिवार काफी खुश है और शादी की तैयारियों में जुटा हुआ है.

बता दें कि आसिया और गुलशन की पहली मुलाकात सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के दौरान हुई थी. दोनों की दोस्ती हुई और फिर उनका रिश्ता प्यार में बदल गया.

आसिया और गुलशन करीब 8 साल से एक दूसरे के साथ हैं. दोनों एक दूजे से बेपनाह मोहब्बत करते हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो आसिया हिटलर दीदी, माटी की बन्नो, बालिका वधू, ये है आशिकी जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.

वहीं, गुलशन को सीरियल 'शौर्य और अनोखी की कहानी' से फेम मिला. वो अब ओटीटी पर एक्सप्लोर कर रहे हैं.