13 MAR 2025
Credit: Instagram
अपोलिना शो फेम अदिति शर्मा की सीक्रेट वेडिंग में पति को धोखा देने की बात जबसे सामने आई है, वो डिस्कशन का हॉट टॉपिक बन गई हैं.
अदिति इमोशनली बुरे दौर से गुजर रही हैं. उनके मकान मालिक ने उन्हें नोटिस दे दिया, जिसकी वजह से उन्हें रातोरात नए फ्लैट में शिफ्ट होना पड़ा.
इस बारे में अदिति ने इंडिया फोरम से बातचीत की और बताया कि पति अभिनीत कौशिक के आरोपों के बाद उनकी मुसीबतें कितनी बढ़ गई हैं. हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है.
अदिति बोलीं- मैंने हाल ही में नए घर में शिफ्ट किया है. किस्मत से, मेरे पिछले मकान मालिक सही में अच्छे थे. उन्होंने मेरी सिचुएशन को समझा और रहने को जगह दे दी.
बावजूद इसके कि मैं घर का किराया बाकी सभी खर्चे टाइम से दे रही थी. मुझे तुरंत मकान खाली करना पड़ा. उन्होंने मुझे दो दिन दिए थे.
मैं सचमुच सुबह 1.30-2.00 बजे तक सड़क पर थी. एक दोस्त शूटिंग पर था, मेरे कुछ दोस्त शहर में नहीं थे. मेरे पास जाने के लिए कोई जगह नहीं थी, मुझे पता नहीं था कि कहां जाना है.
जहां मैं रह रही थी उस सोसायटी में बहुत कुछ चल रहा था. मैं एक नए घर में शिफ्ट हो गई क्योंकि मुझसे घर खाली करने को कहा गया. मकान मालिक ने मुझे फोन किया और कहा कि मुझे घर खाली करना होगा.
ये सब आधी रात को हुआ. उन्होंने कहा कि आपको घर खाली करना होगा क्योंकि उन्होंने न्यूज पढ़ी थी. वे डर गए थे. हालांकि अदिति ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि डरने की कोई बात नहीं है, मैंने कुछ गलत नहीं किया है.
मैं नहीं डरती. मैं हर उस लड़की और लड़के से कहना चाहूंगी जो भी ऐसी प्रॉब्लम्स फेस करते हैं- आप सब कर सकते हैं. मुझे लगता है कि मेरे और मेरे परिवार के अलावा कोई भी ये नहीं समझ सकता कि हम किस दौर से गुजर रहे हैं.