23 JULY
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा ने एक्टिंग से थोड़ी दूरी बना ली है. वो अब टीचिंग करती हैं और ट्रेनिंग सेशन्स देती हैं.
ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया था कि वो टीचर का रोल निभा रही हैं, रील नहीं बल्कि रियल लाइफ में. और ये बिल्कुल भी आसान नहीं है.
उन्होंने ऐसा क्यों किया? इसकी वजह पूछने पर ऐश्वर्या ने बताया कि मैं किसी अच्छे प्रोजेक्ट के आने का इंतजार कर रही थी. इस दौरान मुझे एहसास हुआ कि मैंने बहुत समय बरबाद कर दिया.
इसलिए मैंने सोचा कि जब तक कोई ऐसा प्रोजेक्ट न आ जाए जो मुझे पसंद हो, मुझे इस खाली वक्त का युटिलाइज करना चाहिए. मैं बैठी नहीं रह सकती.
मैं पिछले दो सालों से थेरेपी की पढ़ाई कर रही हूं और अब एक थेरेपिस्ट के रूप में काम कर रही हूं, क्लाइंट ले रही हूं. पिछले महीने जून में मुझे अपना सर्टिफिकेट मिला.
पोस्ट की फोटोज मेरी क्लास की हैं, जब मैं रिग्रेशन थेरेपी के लिए वर्कशॉप कर रही थी. मैं अब इस सब्जेक्ट की ट्रेनर हूं.
इससे पता चलता है कि अगर मैं किसी चीज पर अपना मन लगा लूं, तो मैं उसे हासिल कर सकती हूं. मैंने ऐसा करके खुद को अमेज कर दिया.
इसमें कोई रीटेक नहीं होता क्योंकि एक टीचर के रूप में आपकी क्रेडेबिलिटी दांव पर होती है. मैं लोगों को सही चीजें सिखाने में ज्यादा जिम्मेदार महसूस करती हूं.
मैंने इस इंडस्ट्री में बहुत से लोगों को सुसाइड की वजह से खोया है. इसके उतार-चढ़ाव के साथ, मैं पर्सनली इसे समझती हूं.
ऐश्वर्या ने कहा- मैं चाहती हूं कि को-एक्टर्स मुझसे बात करें ताकि मैं उनके मेंटल हेल्थ के लिए मदद कर सकूं.
37 साल की ऐश्वर्या सास बिना ससुराल, मैं ना भूलूंगी जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने क्लियर किया कि साथ ही वो ऑडिशन्स भी देती रहेंगी.