7 May, 2023 PC: Instagram

मां बनने वाली है मशहूर एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी के चलते छोड़ा शो? वायरल खबरों का बताया सच

प्रेग्नेंसी पर एक्ट्रेस ने क्या कहा?

'गुम है किसी के प्यार में' टीवी का मोस्ट पॉपुलर और हिट सीरियल है. लेकिन जब ऐसी खबरें सामने आईं कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने शो छोड़ दिया है, तो फैंस को बड़ा झटका लगा. 

Pic Credit: Getty Images

ऐश्वर्या के शो छोड़ने के बाद से एक्ट्रेस को लेकर कई अलग तरह की खबरें सामने आने लगीं. 

कई लोगों को लगा कि ऐश्वर्या मां बनने वाली हैं और प्रेग्नेंसी की वजह से शो छोड़ रही हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस ने इन सभी वायरल खबरों का सच बताया है. 

एक्ट्रेस ने पिंकविला संग बातचीत में कहा- अगर एक महिला कोई शो छोड़ती है तो इसका ये मतलब नहीं है कि वो प्रेग्नेंट है. 

'मैंने देढ़ महीने पहले ही पेपर्स डाल दिए थे. लेकिन जैसे ही मैंने 'गुम है किसी के प्यार में' शो छोड़ा, तभी मुझे खतरों के खिलाड़ी शो मिल गया.' 

'मैं देखकर काफी शॉक्ड हुई कि कैसे सोशल मीडिया ट्रोलर्स ने मेरे प्रेग्नेंट होने का ऐलान कर दिया.' 

'मैं अगर सच में प्रेग्नेंट होती, तो मैं खतरों के खिलाड़ी शो नहीं करती. इसी के साथ मैं सारी अफवाहों को यहीं खत्म करती हूं.' 

30 साल की ऐश्वर्या शर्मा ने ये साफ कर दिया है कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं और खतरों के खिलाड़ी कर रही हैं.

ऐश्वर्या के फैंस उन्हें अब खतरों के खिलाड़ी शो में देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.