मशहूर टीवी एक्ट्रेस अंजलि आनंद इन दिनों डांस रियलिटी शो 'झलक दिखलाजा' में अपने डांस से धमाल मचा रही हैं.
लेटेस्ट एपिसोड में अंजलि की मां पुर्णिमा आनंद ने शो में शिरकत की. बता दें कि अंजलि की मां भी 70 और 80 के दशक की जानी-मानी आर्टिस्ट हैं. ऐसे में फराह खान ने उनका खास वेलकम किया.
शो में अंजलि की मां ने अपनी बेटी को लेकर कई बातें शेयर कीं. उन्होंने कहा कि 'झलक दिखलाजा' से पहले उन्होंने अपनी बेटी को इस तरह से परफॉर्म करते हुए नहीं देखा था.
अंजलि की मां बोलीं- इसे डांसिंग बहुत पसंद है, लेकिन मैंने कभी अपनी बेटी को सपोर्ट नहीं किया. हमने अपनी जर्नी में जो एक्सपीरियंस किया, उसे देखकर हमें लगता था कि अंजलि के लिए यहां ज्यादा स्कोप नहीं होगा.
लेकिन उसने सबकुछ अपने दम पर हासिल किया. मुझे अपनी बेटी पर गर्व है. फराह खान ने एक्ट्रेस की मां से आगे पूछा- क्या अब आप अंजलि को सपोर्ट करती हैं?
एक्ट्रेस की मां बोलीं- जब अंजलि ऑडिशन देने जाती थी, तो मैं ही उसका मजाक उड़ाती थी. करण जौहर ने जब उसे 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ऑफर की, तो मुझे लगा था कि ये बहुत हेल्दी है, करण इसे नहीं लेंगे.
लेकिन अंजलि सेलेक्ट हो गई. उसे फिल्म में रोल भी मिल गया. आज मेरी बेटी की वजह से ही लोग मुझे देख पा रहे हैं. इसकी मेहनत के सामने मेरे काम की कोई वैल्यू नहीं है.
अंजलि आनंद की बात करें तो उन्हें अपने बढ़े वजन की वजह से कई बार ताने सुनने को मिले हैं. लेकिन मुश्किलों के बावजूद वो अपना नाम बनाने में कामयाब रही हैं.