30 OCT
Credit: Instagram
टीवी शो वंशज की एक्ट्रेस अंजलि तत्रारी ने फैंस को गुडन्यूज दी है. उन्होंने मुंबई में अपना नया आशियाना बनाया है.
अंजलि ने धनतेरस के शुभ मौके पर नए घर में प्रवेश किया. एक्ट्रेस ने मां संग गृहप्रवेश पूजा की फोटोज शेयर की हैं.
सपनों के शहर मुंबई में अपना घर खरीदने की जर्नी को साझा करते हुए वो इमोशनल हुईं. अपनी सक्सेस का क्रेडिट उन्होंने मां को दिया.
एक्ट्रेस ने लिखा- किसी के लिए नया घर जरूरत, किसी के लिए अचीवमेंट तो किसी के लिए सपना होता है. मगर मेरे लिए ये तीनों का कॉम्बिनेशन है.
एक वादा है जो मैंने खुद से किया था. सोचा था एक दिन मुंबई में अपना घर खरीदूंगी, जो मेरे अपनों का साथ पाकर घर कहलाएगा.
तब तक मेरे पिता, भाई दुनिया को छोड़ चुके थे. वो मेरी मां थीं, जिनका हमारे प्रति समर्पण रहा. मां के डेडिकेशन की वजह से आज मैंने ये सब अचीव किया है.
फाइनली मेरे पास ऐसी जगह है जहां मैं दुख, सुख, हंसी जैसे कई इमोशंस को जीऊंगी. मेरी मां के त्याग पूरे हुए. पिता के आशीर्वाद और यादों को 11 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर जगह-जगह भटकना नहीं पड़ेगा.
अब वे सभी इन चार दीवारी में शांति से इंतजार कर सकते हैं. क्योंकि मैं बाहर जाकर अपने सपनों को हकीकत में बदलूंगी ताकि वे सभी इसके मजे ले सकें.
फैंस ने अंजलि को नए घर की ढेरों बधाई दी हैं. उनकी इस पोस्ट ने फैंस को भी इमोशनल किया. सबकी दुआ है वो खूब तरक्की करें.