TV स्टार से शादी के बाद एक्ट्रेस ने खोई पहचान, सालों बाद फूटा गुस्सा, बोली- सब खत्म...

18 Aug 2024

Credit: Instagram

अंकिता भार्गव और करण पटेल टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. एक ओर जहां करण को टीवी का शाहरुख खान कहा जाता है. वहीं अंकिता 'देखा एक ख्वाब', 'एक नई पहचान' और 'राजकुमारी उन्नति' जैसे शोज कर चुकी हैं.

अंकिता ने खोई पहचान 

शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में अंकिता ने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बहुत सारी बातें शेयर कीं. उन्होंने ये भी बताया कि करण से शादी के बाद उनका अस्तित्व खत्म हो गया. 

अंकिता कहती हैं- हनीमून के ठीक बाद एक दिन सुबह-सुबह मुझे बालाजी से कॉल आया. उधर से कहा गया कि अंकिता 7 बजे करण का कॉल टाइम था. वो उठा नहीं है, प्लीज उठा दो.

'मैंने दो महीने तक उनकी कॉल उठाई और करण को शूट के लिए जगाया.' अंकिता ने कहा कि उन्होंने ये चीज लाइफ में पहली बार फेस की थी. इससे पहले उनके साथ ऐसा नहीं हुआ था. 

वो कहती हैं कि 'करण से शादी के बाद लोग मुझे सिर्फ करण पटेल की पत्नी के तौर पर जानते हैं. शायद सब भूल गए हैं कि मैं भी एक एक्टर हूं. सिर्फ एक एक्टर की पत्नी नहीं.'

अंकिता कहती हैं कि बहुत अफसोस है कि करण से शादी के बाद उनकी मेहनत और एक एक्ट्रेस के तौर पर उनकी पहचान खत्म हो गई.

उन्होंने कहा कि 'मैं भी एक्टर हूं. अब सिर्फ करण पटेल की पत्नी नहीं हूं. लेकिन जब से करण टीवी का बड़ा नाम बन गया है. अचानक से अंकिता का अस्तित्व खत्म हो गया. मैं भाभी बन गई.' 

अंकिता ने कहा- मैं हैरान थी कि कल तक मैं विज्ञापन का चेहरा थी. कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा थी. लोग सम्मान करते थे.

'लेकिन जैसे ही मैंने करण से शादी की. लोगों को लगा कि मैं शादीशुदा लाइफ में खुश हूं और काम नहीं करना चाहती.'