पति ने तोड़ा सपना-दुखा दिल, शादी के 9 साल बाद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोली- 3 लड़कियों के साथ...

18 AUG

Credit: Social Media

करण पटेल और अंकिता भार्गव टीवी टाउन के मोस्ट फेमस कपल हैं. दोनों ने साल 2015 में शादी रचाई थी. 

एक्ट्रेस का टूटा सपना

शादी के 9 साल बाद भी दोनों का रिश्ता अटूट है. हालांकि, अंकिता को पति करण से एक बड़ी शिकायत है, जिसका उन्होंने अब खुलासा किया है. 

दरअसल, करण और अंकिता की अरेंज मैरिज थी. अंकिता से पहले करण कई दूसरे रिलेशनशिप रह चुके थे, जो चल नहीं पाए.

करण के पास्ट रिलेशनशिप की वजह से अंकिता अपने ड्रीम शो 'नच बलिए' में पार्टिसिपेट नहीं कर पा रही हैं, जिसका उन्हें दुख है. 

हाल ही में Uncensored with Shardul में अंकिता ने अपनी मैरिज लाइफ पर कई खुलासे किए. 

 इस दौरान अंकिता से पूछा गया कि टीवी टाउन के पॉपुलर कपल या तो किसी रियलिटी शो में नजर आते हैं या फिर यूट्यूब के जरिए अपनी लाइफ की अपडेट देते हैं.

लेकिन अंकिता और करण अपने रिश्ते को लेकर इतने सीक्रेटिव क्यों हैं? इसपर अंकिता ने कहा कि वो और करण अपने रिश्ते को पब्लिकली हाइलाइट नहीं करना चाहते. 

अंकिता ने ये भी कहा कि वो करण के साथ नच बलिए शो में पार्टिसिपेट करना चाहती हैं, लेकिन करण के पास्ट रिलेशनशिप की वजह से उनका ये सपना टूट गया है.

अंकिता ने वजह बताते हुए कहा-यार मुझे 'नच बलिए' करना था. लेकिन करण पहले ही 3 अलग फीमेल पार्टनर (Ex गर्लफ्रेंड्स) के साथ 3 बार शो कर चुके हैं. 

मैं अब कैसे कर सकती हूं? अब उनका कोई कंट्रोल नहीं है. करण ने शादी के पहले ही 3 बार नच बलिए शो कर लिया. ये बहुत दुखद है. 

करण पटेल की बात करें तो वो टीवी के पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें, कसम से, कहानी घर-घर की जैसे शोज कर चुके हैं. वही, अंकिता की बात करें तो वो दिल मिल गए, केसर जैसे में शोज में दिख चुकी हैं.