शादी के 4 महीने बाद दूसरे हनीमून पर एक्ट्रेस, पति संग हुई रोमांटिक, बोली- मुझे चुनने के लिए....

4 AUG 2024

Credit: Social Media

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने अप्रैल 2024 में बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी रचाई थी. 

हनीमून पर एक्ट्रेस

शादी के बाद आरती पति के साथ ड्रीम लाइफ जी रही हैं. इन दिनों वो पति दीपक संग दूसरा हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. 

आरती दूसरे हनीमून के हर स्पेशल मोमेंट की झलक फैंस को भी दिखा रही हैं. एक्ट्रेस ने अब एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में आरती 'मेरे महबूब मेरे सनम' गाने पर खुशी से झूमती दिखाई दे रही हैं. आरती के चेहरे की खुशी देखकर साफ जाहिर है कि वो काफी एन्जॉय कर रही हैं. 

वीडियो में आरती शॉर्ट ड्रेस और सनग्लासेस में कूल लुक में दिखीं. न्यूलीवेड एक्ट्रेस अपना चूड़ा और सिंदूर भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. 

कैप्शन में आरती ने पति पर खूब प्यार लुटाया है. उन्होंने दीपक को टैग करके लिखा- शुक्रिया मेहरबानी... दीपक चौहान अपनी लाइफ में मुझे चुनने के लिए. तुमसे बहुत प्यार करती हूं.

आरती के पति दीपक ने भी उनका एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि आरती पार्क में अकेले बैठी नजर आ रही हैं. आरती के इस वीडियो के साथ दीपक ने लिखा- मेरी खोई हुई बीवी. 

आरती और दीपक के पोस्ट देखकर कहना गलत नहीं होगा कि दोनों एक दूसरे संग लाइफ के बेस्ट मोमेंट स्पेंड कर रहे हैं.