5 AUG
Credit: Credit Name
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह अपने लव ऑफ लाइफ दीपक चौहान को पाकर बेहद खुश हैं. उन्होंने शादी के बाद पहली बार पति का बर्थडे सेलिब्रेट किया.
आरती ने शादी के सेलिब्रेशन की एक वीडियो को शेयर किया और अपनी दिल की फीलिंग्स बयां की. उन्होंने बताया कि कैसे वो हर मंदिर भटकी हैं दीपक जैसे पति को पाने के लिए.
आरती ने लिखा- मेरी हर मन्नत तुम थे हमेशा से... ऐसा कोई मंदिर नहीं होगा जहां मैंने अपनी शादी नहीं मांगी.
और सारे भगवान ने मिलकर मुझे इस दुनिया का सब से अच्छा इंसान दिया. मैं तुमसे मिलकर धन्य हूं.
मैं तुमसे प्यार, माफ करना और धैर्य रखना सीखती हूं. तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो. शादी के बाद या उससे पहले भी मुझमें एक प्रतिशत भी बदलाव नहीं आया.
तुमने कभी मुझे बदलने की कोशिश नहीं की... मुझे प्यार करने के लिए धन्यवाद. भगवान तुम्हें हमेशा इस दुनिया की सारी खुशियां दें.
इसी के साथ आरती ने पति को हिदायत भी दे डाली और कहा खूब काम करो और 7 बजे घर आ जाओ... मेरी जान. मेरा बच्चा.
आरती के इस पोस्ट पर फैंस समेत दिव्यांका त्रिपाठी, पारस छाबड़ा, सयनतनी घोष समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बेस्ट कपल बताया है.
बता दें, आरती पति का जन्मदिन स्विजरलैंड में सेलिब्रेट कर रही हैं. वो शादी के बाद तीसरी बार विदेश की सैर पर निकली हैं.