17 July 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन एक्ट्रेस चाहत खन्ना अपने नए शो 'पति, पत्नी और कांड' को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
Telly Talk संग बातचीत में एक्ट्रेस ने खुद अपने रिश्ते की सच्चाई बताई है. उन्होंने रोहन संग शादी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- मुझे खुद नहीं पता कि ये खबरें कहां से आ रही हैं.
'पहले मेरा नाम मीका सिंह से जोड़ा गया, जबकि हम अच्छे दोस्त हैं. आज भी होली-दिवाली पर हमारी बात होती है. अब रोहन संग जोड़ा जा रहा है. रोहन मेरे बहुत करीबी हैं.'
'पर हम शादी नहीं कर रहे हैं. मैं लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हूं, लेकिन फिर से शादी करके पीछे नहीं जाना चाहती. ऐसा नहीं है कि मैं शादी नहीं करूंगी.'
'मैं शादी करूंगी. अगर भविष्य में मुझे कोई अच्छा लड़का मिला और मुझे लगा कि इस इंसान के साथ जिंदगी बिताई जा सकती है, तो शादी करूंगी.'
पर फिलहाल इस बारे में नहीं सोचा है. चाहता खन्ना की पहली शादी भरत नरसिंहानी से हुई थी. शादी के 1 साल बाद दोनों का तलाक हो गया.
उनकी दूसरी शादी फरहान मिर्जा से हुई थी, लेकिन ये रिश्ता भी पांच साल चला. इसके बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. शादी से चाहत को दो बच्चे भी हैं.