25 JUNE
Credit: Credit Name
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा का सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से 2023 में तलाक हो चुका है. एक्स-कपल की एक बेटी है- जियाना.
जियाना मां चारू के साथ ही रहती है, एक्ट्रेस अकेले बेटी परवरिश करती हैं. व्लॉग शेयर कर बताया कि क्योंकि उनका तलाक हो चुका है तो वो साथ नहीं रहते.
चारू ने व्लॉग में बताया कि बेटी भले ही मेरे साथ रहती है, लेकिन अपने पिता को अक्सर याद करती है. वो रात में उठकर रोती है.
चारू ने कहा कि जियाना स्कूल जाने से पहले बहुत परेशान हो रही थी, क्योंकि उसे अपने पिता को देखना था.
वो आधी रात में उठकर खूब रोने लगती है. वो दो दिन से अपने पापा के साथ खूब खेल रही थी, लेकिन रात में फिर याद करने लगी.
अचानक रात में पापा... पापा चिल्लाते हुए उठ गई और रोने लगी. उसकी नींद पूरी नहीं हुई. सुबह भी लेट उठी.
चारू ने व्लॉग में बताया कि वो राजीव को बहुत मिस करती है. लेकिन वो आ नहीं सकते क्योंकि वो दुबई में हैं.
इसलिए मैंने जियाना की फेवरेट चीजें बनाई और उसका मूड ठीक करने की कोशिश की ताकि वो कुछ खा सके.
तलाक के बाद से ही राजीव-चारू की कोशिश रहती है कि बेटी जियाना पर कोई बुरा असर ना पड़े.