'6 साल के बच्चे बेच रहे ड्रग्स, कैंडी देकर बनाते हैं श‍िकार' दलजीत कौर का दावा

29 JAN 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर यूं तो अपनी पर्सनल लाइफ पर खूब बातें करती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने एक ऐसी कहानी बयां की है जो हमारी आंखों के सामने होती है लेकिन हम ध्यान नहीं दे पाते हैं. 

दलजीत ने बताया सच

हॉटरफ्लाई से बातचीत में दलजीत ने बताया कि कैसे 6 साल के बच्चों को ड्रग्स माफिया निशाना बनाते हैं और उनसे नशा सप्लाई कराने का काम करवाते हैं.  

दलजीत बोलीं- बच्चों को हमेशा सिखाया जाता है न कि अजनबियों से चीजें नहीं ली जाती वो सही किया जाता है. 6-6 साल के स्कूल जाने वाले बच्चे, यहां से वहां ड्रग्स ले जाने का काम करते हैं.

कोई गूगल करने बैठेगा तो रोंगटे खड़े हो जाएंगे. मुंबई-पुणे या छोटे-छोटे शहर के स्कूल्स हो, इनके बाहर छोटे-छोटे ठेले होते है, वहां पर ये ड्रग्स पेडलर बैठे होते हैं. 

उनके टारगेट आप और मैं नहीं हैं. 6 साल का बच्चा अगर अपने पैरेंट का इंतजार कर रहा है. उनको जाकर कैंडी दी जाती हैं, जिसमें ड्रग्स मिला होता है. 

बच्चा उस कैंडी को चाट लेता है. वो वाली कैंडी कहीं और मिलती नहीं तो फिर वो उस अंकल को ढूंढता है. 6-7 दिन बाद वो अंकल फिर उस बच्चे से मिलते हैं और कैंडी दे देते हैं. 

दलजीत आगे बोलीं- ऐसा करते हुए उस 6 साल के बच्चे को नशे की आदत लग जाती है. अब बच्चा तो अंकल के लिए एक इंवेस्टमेंट है, क्योंकि वो खर्च कर रहा है उसपर, महंगा होता है नशा. 

फिर जब उसे लगता है कि ये बच्चा मेरे हाथ में आ गया है तो वो बोलेगा कि नहीं, ये कैंडी मैं तुम्हें तब दूंगा जब तुम उस अंकल को ये पैकेट देकर आओगे. 

ऐसे वो बच्चा ड्रग पेडलर बन जाता है और फ्यूचर क्लाइंट भी. क्योंकि आपने उसे नशे की भी आदत लगा दी और अपना काम भी करवा लिया. ये रियल में आज भी हो रहा है.