8 AUG
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस दिलजीत कौर ने अपने दूसरे पति निखिल पटेल पर चीटिंग का इल्जाम लगाया है. कई महीनों से वो केन्या से वापस आकर मायके में रह रही हैं.
क्योंकि ये दोनों की ही दूसरी शादी थी तो दिलजीत ने पति के साथ मिलकर अपने पैर पर टेक-2 का टैटू गुदवाया था और इसी के साथ शादी की डेट भी लिखी थी.
लेकिन अब दलजीत इसमें बदलाव करवाना चाहती हैं. माना जा रहा है कि एक्ट्रेस को अब इस टूटे रिश्ते में सुधार आने की गुंजाइश नहीं लग रही है.
वीडियो शेयर कर दलजीत ने लिखा- एक टैटू जो फिर से प्यार में पड़ने की ताकत को दर्शाता है. फिर से भरोसा करने की ताकत.
देश छोड़ने और प्यार के लिए सब कुछ समेटने की ताकत और परिवार पाने की उम्मीद जिसकी मुझे और जेडन को बहुत चाहत थी. नौ साल बाद मैंने यह कदम उठाया था.
क्योंकि मैं एक परिवार में होने की कल्पना में खो गई थी और वो सब जो मुझे विश्वास करने के लिए कहा जा रहा था. दूसरा मौका मैंने खुद को दिया, किसी को अपना पति कहने का.
मेरे बेटे को ये महसूस कराने के लिए कि पिता होने का एहसास कैसा होता है. अब मुझे पता है कि विश्वास और वफादारी, प्यार और सम्मान, जैसी कोई चीज नहीं है.
ये सब शुरू से ही नंबर्स के बारे में था और वफादारी कभी भी नहीं थी. इसलिए स्विच जल्दी हुआ! अब मुझे पता है, जब मुझे कहा जा रहा था कि "हम इसे ठीक कर देंगे" तो पहले से ही तय था.
दलजीत के पोस्ट पर कमेंट कर सेलेब दोस्त उन्हें सलाह के साथ-साथ हिम्मत भी दे रहे हैं. वहीं यूजर्स का कहना है कि आपको टैटू बनवाना ही नहीं चाहिए था.