30 MAY 2024
Credit: Instagram
बड़े अच्छे लगते हैं शो फेम दिशा परमार को डिलीवरी के बाद वजन घटाने में काफी तकलीफ हुई.
दिशा ने बताया कि शुरू के 7 किलो तो उन्होंने तुरंत कम कर लिए थे, लेकिन इसके बाद के 5 किलो को घटाने में उनकी हालत खराब हो गई थी.
दिशा ने वीडियो शेयर कर कहा- प्रेग्नेंसी के बाद मेरे पति राहुल और मेरी फैमिली ने मेरा साथ दिया. उनके सपोर्ट की वजह से ही मैं बेबी और अपने हेल्थ पर पूरा ध्यान दे पाई.
मुझे शेप में आने में मेरे पति ने काफी मदद की है. मैं डिलीवरी के बाद 11 किलो वजन घटाया है.
दिशा ने आगे कहा- शुरूआत में आसानी से वजन कम हो गया लेकिन बाद में बहुत दिक्कत हुई. प्रेग्नेंसी के बाद क्रेविंग्स बहुत बढ़ जाती है.
आप ना चाहते हुए भी मीठा खाने लगते हो, जो कि सेहत के लिए अच्छा नहीं है. खाना खाने के बाद भी मुझे मीठा खाने का बहुत मन करता था.
दिशा बोलीं- लेकिन 8 महीने की मेहनत और बैलेंस डायट के बाद मैंने अपना वजन 5 किलो और कम किया.
दिशा के इस वीडियो पर फैंस भी कमेंट कर उनके डेडिकेशन की तारीफ कर रहे हैं.
दिशा ने सिंगर राहुल वैद्य से 2021 में शादी रचाई थी. 2023 में कपल ने अपनी बेटी नव्या का वेलकम किया.