27 NOV 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. दिव्या ने इसी साल फरवरी में करोड़पति बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर से शादी रचाई थी.
दिव्या ने अपनी शादी में रेड या पिंक लहंगे के बजाए पर्पल कलर का लहंगा पहना था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी.
अब शादी के 9 महीने बाद दिव्या ने अपनी शादी में पर्पल लहंगा पहनने की वजह बताई. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो फिर से शादी करना चाहती हैं.
लेटेस्ट इंटरव्यू में दिव्या ने बताया कि उन्होंने अपनी शादी में ब्राइडल लहंगे के साथ सिर पर पारंपरिक मुंडावल्या भी पहना था. ये उनके पति अपूर्व के कजिन ब्रदर ने उन्हें तोहफे में दिया था.
इसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि अगर उन्हें पता होता कि वो शादी में महाराष्ट्रीयन जूलरी पहनने वाली हैं, तो फिर वो नौवारी साड़ी चुनतीं.
दिव्या ने आगे कहा कि वो अब फिर से महाराष्ट्रीयन दुल्हन के रूप में तैयार होकर दोबारा शादी करना चाहती हैं.
एक्ट्रेस बोलीं- ये वाली शादी थोड़ी भागम दौड़ी में हो गई, तो अब शांति से वापस शादी करना चाहती हूं. अब की बार नौवारी साड़ी पहनूंगी , क्योंकि लहंगा तो एक ही है.
इस बार कुछ भी करूंगी मैं, मगर टेंशन नहीं लूंगी. इसे दिल से एन्जॉय करूंगी. मेरे लिए शादी का मतलब सही मर्द से शादी करना है.