28 NOV 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी का नाम रिवील किया है. साथ ही उसकी झलक भी दिखाई.
शादी के 9 साल बाद दृष्टि और नीरज एक बेटी के माता-पिता बने, पिछले महीने 22 अक्टूबर को ही एक्ट्रेस की डिलीवरी हुई है.
एक महीने बाद एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नामकरण किया और पोस्ट शेयर कर बताया कि नन्ही परी का नाम लीला रखा है.
लीला का मतलब होता है भगवान या सौन्दर्य. साथ ही ये मां दुर्गा के नामों में से एक भी है. इसका अर्थ ज्यादा भगवान की सुंदरता से जोड़ा जाता है.
हालांकि दृष्टि ने बेटी का चेहरा अभी तक नहीं दिखाया है, लेकिन उन्होंने बेटी के नन्हें से पैरों की फोटो जरूर शेयर की है.
तस्वीर में दृष्टि और उनके पति बच्ची के पैरों को अपने हाथ में थामे हुए हैं. इस खूबसूरत सी फोटो पर फैंस दिल हार रहे हैं.
मौनी रॉय, सुमोना चक्रवर्ती, आश्का गोराड़िया, नकुल मेहता, सनाया ईरानी, अनुषा दांडेकर जैसे कई टीवी सेलेब्स ने दृष्टि की बेटी पर प्यार बरसाया.
फैंस को दृष्टि की बेटी का नाम बहुत ज्यादा पसंद आया, कमेंट कर कहा- बहुत प्यारा नाम है, बिल्कुल प्रिंसेस जैसा.
बता दें, दृष्टि लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब हैं. वो मधुबाला, गीत हुई सबसे पराई, परदेस में है दिल जैसे कई हिट शोज का हिस्सा रह चुकी हैं.