बेबी शॉवर पर ग्लैमरस हुई 'TV की संस्कारी बहू', 40 की उम्र में बनेगी मां

1 SEPT

Credit: Instagram

एक्ट्रेस दृष्टि धामी का हाल ही में बेबी शॉवर हुआ, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. 

दृष्टि की गोदभराई

इन फोटोज में दृष्टि जमकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. साथ ही दोस्तों संग चिल करती दिखी हैं. 

टीवी सीरियल मुधुबाला फेम दृष्टि के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. बेबी शॉवर पर वो ग्लैम डॉल बनी दिखीं. 

दृष्टि ने ब्लू कलर का वन-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस पहना था, साथ ही बाल खुले रखे थे. इसमें वो काफी खूबसूरत लगीं.

मॉम टू बी दृष्टि धामी के लिए बेबी शॉवर रखा गया, जिसमें टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे समेत नकुल मेहता, सुनैना फौजदार शामिल हुए.

दृष्टि पति नीरज खेमका को गले लगाती नजर आईं. फोटो में जल्द ही पैरेंट बनने वाले दृष्टि और नीरज के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई.

दृष्टि 40 की उम्र में मां बनने वाली हैं. लेकिन एक्ट्रेस बेहद फिट हैं, वो अक्सर ही जिम वीडियोज पोस्ट कर अपना वर्कआउट सेशन शो करती हैं. 

दृष्टि शादी के 9 साल बाद मां बनने वाली हैं. उन्होंने बिजनेसमैन नीरज खेमका संग 21 फरवरी 2015 को शादी रचाई थी.