5 Sept 2024
Credit: Instagram
ईवा ग्रोवर टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है. उन्हें टीवी पर कुमकुम, बड़े अच्छे लगते हैं, करिश्मा का करिश्मा और टशन ए इश्क जैसे तमाम शोज के लिए जाना जाता है.
टीवी की दुनिया में कदम रखने से पहले वो कई फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. ईवा ने फिल्मों और शोज में काम करके खूब शोहरत कमाई, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही उथल-पुथल रही.
एक्ट्रेस की शादी आमिर खान स्टेप ब्रदर हैदर अली खान से हुई थी. ईवा और हैदर की लव मैरिज थी, लेकिन शादी के पांच साल बाद ही इनका तलाक हो गया.
तलाक के बाद एक्ट्रेस डिप्रेशन में भी चली गई थीं. वहीं सालों बाद उन्होंने अपनी अब्यूसिव मैरिज पर बात की है. Coffee Unfiltered को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैंने 18 दिन में भागकर शादी कर ली थी.
क्योंकि हम अलग-अलग धर्म से थे. इसलिए मेरी मां शादी के लिए राजी नहीं थी, तो मैंने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी.
लेकिन शादी के चार दिन बाद ही मुझे एहसास हुआ कि अगर ये शादी होती है, तो शादी नहीं होनी चाहिए. मैंने शादी बचाने के लिए बहुत कोशिश की. यहां तक कि बेटी को जन्म भी दिया.
ताकि बच्चा आने से हमारा रिश्ता सुधर जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमारी शादी सिर्फ पांच साल तक चली. उस वक्त मेरी बेटी तीन साल की थी. एक दिन मैं शूट से लौटी.
मम्मी से उसके बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि मैंने उसे उन लोगों को दे दिया. क्योंकि वो उन लोगों के लिए दुआएं पढ़ रही थी. कल को पता नहीं क्या होगा. मैं उससे 10 साल तक नहीं मिली.
वो अब अपनी फूफी के साथ रह रही है. मैंने उसे पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसने मेरे साथ आने मना कर दिया. इस दौरान मैं डिप्रेशन में रही.
ईशा कहती हैं कि मुझे पैसा-शोहरत सब मिला, लेकिन जिस शादी और बच्चे का सपना देखा था. बस वही अधूरा रह गया.
हैदर अली आमिर खान के सौतेले भाई हैं. आमिर के पिता ताहिर हुसैन ने शहनाज से दूसरी शादी की थी.