'मेरा रेप करने की कोश‍िश की गई, झेला है कास्ट‍िंग काउच', टीवी एक्ट्रेस का खुलासा

19 FEB

Credit: Instagram

एक्ट्रेस गरिमा जैन सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी शोज में उन्होंने काम किया है.

गरिमा का खुलासा

एक इंटरव्यू में गरिमा ने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया. खुलासा किया कि उनका फायदा उठाने की कोशिश हुई थी. उन्होंने कास्टिंग काउच झेला है.

वो कहती हैं- एक शख्स ने मेरा रेप करने की कोशिश की थी. मैं तब यंग थी. शायद छठी-सातवीं क्लास में थी. मैं वहां से भागकर निकली.

मेरी मां ने मुझे बचाया था. हर टाइप के एक्सपीरियंस हुए हैं. मुंबई आई तो कई लोगों ने बहकाने और फायदा उठाने की कोशिश की.

स्टार बनाने का झूठा दिलासा देते हैं. शहर में जो नई लड़कियां आती हैं उनको ही टारगेट किया जाता है. उन्हें मैन्यूपुलेट करना आसान होता है.

मेरे साथ वो भी हुआ है. मैं उससे बाहर निकली हूं. खुद को स्ट्रॉन्ग रखा है. मुझे ड्रग्स में इनफ्लुएंस करने को कोशिश भी हुई थी.

गरिमा ने बालिका वधू, देवों के देव महादेव, कवच, महाभारत, शक्ति, श्रीमद रामायण जैसे शोज में काम किया है. वो वेब शो गंदी बात, ट्विस्टेड, मस्तराम में दिखी हैं.

एक्ट्रेस का नाम विवियन डिसेना संग जुड़ा था. जानकारी के मुताबिक, कुछ महीनों उनका अफेयर चला था. हालांकि वो इन खबरों को गलत बताती हैं.