14 JULY
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर के दर्द से गुजर रही हैं. लेकिन वो हिम्मत से इसका सामना कर रही हैं.
कैंसर से इस लड़ाई में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल भी उनका खूब साथ दे रहे हैं. रॉकी ने अपनी लेडी लव को एक सरप्राइज दिया है.
रॉकी ने हिना के लिए उनके पसंद का खाना बनाया और इसे एंजॉय करने वाली हिना की फोटोज शेयर कीं.
रॉकी ने फोटोज के साथ गर्लफ्रेंड हिना खान के लिए एक भावुक कर देने वाला पोस्ट भी लिखा.
रॉकी ने लिखा- जब ये हंसती है रोशनी और जगमग लगती है. जब ये खुश होती है तो मेरी जिंदगी का मतलब समझ आता है.
जब ये मेरे साथ होती है...तो मैं थोड़ा और जी लेता हूं. जब मैं इसके साथ होता हूं तो और कुछ भी जरूरी नहीं होता.
मैंने उसके पसंद का खाना बनाया. ये मेरी तरफ से वीकेंड स्पेशल था मेरी प्यारी हिना खान.
हिना ने भी रॉकी के पोस्ट पर खुश होते हुए अपनी फीलिंग्स शेयर की और लिखा- तुम मुझे हील करते हो.
हिना ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज 3 पर हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में कीमो के पड़ने वाले असर को देखते हुए अपने बाल काट दिए थे.