27 March 2024

Credit:Indira Krishnan

सलमान की भाभी, रणबीर की सास बन चुकीं, अब पर्दे पर बनेगीं 'रामायण में कौशल्या' 

नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'रामायण' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.

रणबीर की मां बनेगी एक्ट्रेस?

फिल्म की कास्टिंग को लेकर हर रोज कई बड़े अपडेट सामने आ रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि फिल्म में राम का किरदार रणबीर कपूर निभाते दिखेंगे. 

अब उस एक्ट्रेस का नाम सामने आया है, जो फिल्म में राम की मां कौशल्या का किरदार प्ले करेंगी.

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर टीवी एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन रामायण फिल्म में राम की मां कौशल्या का रोल निभाती दिखेंगी.

बता दें कि इससे पहले इंदिरा कृष्णन, रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में दिखी थीं. फिल्म में उन्होंने उनकी सास का रोल प्ले किया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, अब रामायण फिल्म में कौशल्या के किरदार के लिए रणबीर ने ही मेकर्स को इंदिरा कृष्णन का नाम सजेस्ट किया है. 

सबसे दिलचस्प बात ये है कि इंदिरा कृष्णन फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान खान की भाभी का रोल भी प्ले कर चुकी हैं. 

इंदिरा कृष्णन को सलमान की भाभी के बाद रणबीर कपूर की मां के रोल में देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं इंदिरा कृष्णन अपनी दमदार एक्टिंग के साथ अपने बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. 

इंदिरा कृष्णन ने एकता कपूर का मोस्ट पॉपुलर शो  ये है चाहतें रातोंरात छोड़ दिया था, क्योंकि शो में वो अपने ट्रैक से खुश नहीं थीं.

उनका कहना था कि शो में उन्हें एक प्रॉप की तरह फील कराया जाता है. उनको ज्यादा सीन्स ही नहीं मिलते. जिस वजह से उन्होंने शो बीच में ही क्विट कर दिया था.