लाफ्टर शेफ शो में पहुंचे धर्मेंद्र, पसंद आया जन्नत का बनाया पंजाबी खाना, जमकर की तारीफ

1 Aug 2024

Credit: Instagram

लाफ्टर शेफ टेलीविजन पर एक नया TRP चार्ट सेट करता दिख रहा है. चंद दिनों में शो बेहद पॉपुलर हो चुका है.

इमोशनल हुईं जन्नत

कुछ दिनों पहले शो पर बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र आए और उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को पंजाबी खाना बनाने का चैलेंज दिया.

मेन्यू में मक्के की रोटी, साग, फुल्का, पंजाबी कढ़ी पकौड़ा, चवाल और मेथी मलाई मटर था. जन्नत जुबैर और रीमा शेख ने धर्मेंद्र का चैलेंज एक्सेप्ट किया.

कमाल की बात ये है कि जन्नत ने कभी भी मेथी मलाई मटर नहीं बनाया था ना ही टेस्ट किया था. फिर भी उन्होंने दिल से धर्मेंद्र के लिए पंजाबी डिश बनाई.

जब जन्नत और रीमा, धर्मेंद्र के सामने उनकी फेवरेट डिश लेकर पहुंचीं, तो उनका मन खुश हो गया. धर्मेंद्र को जन्नत और रीमा की डिश काफी अच्छी लगी.

यादगार लम्हे के बारे में बॉलीवुड लाइफ संग बात करते हुए जन्नत ने कहा- मैंने कभी मेथी मलाई मटर नहीं बनाया था. ना ही इसका स्वाद चखा था. पर फिर भी रीमा और मैंने अपना बेस्ट दिया. 

'हमने टास्क की जीत और हार के बारे में ना सोचकर सिर्फ खाने पर फोकस किया. धरम सर ने जब हमारी डिश टेस्ट की, तो उन्हें बहुत पसंद आई. वो इसे घर भी ले जाना चाहते थे.'

'मैं बता नहीं सकती कि ये लम्हा मेरे लिए कितना खास था. मैं बहुत इमोशनल हो गई थी कि हमारी मेहनत को सराहा गया है. मेरे लिए इतना ही काफी है.'