26 DEC 2024
Credit: Instagram
क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो फेम टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य जानवरों के लिए खास लगाव रखती हैं, वो NGO से भी जुड़ी हैं जो इनके रेस्क्यू पर काम करती हैं.
हाल ही में जया ने NGO की मदद से एक कुत्ते के बच्चे को रेस्क्यू कराया, जिसके साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गई है.
डेढ़ महीने के पपी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. इस हैवानियत की वजह से उसके ऑर्गन्स तक पर गहरा असर पड़ा है. वो दर्द में है.
जया इन दिनों उस पपी का ख्याल रख रही हैं. वो उसे डायपर पहनाए, गोद में लिए नजर आईं. पपी के पिछले पैरों में पट्टी भी बंधी दिखी.
पपी की हालत बताते हुए और अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए जया ने लिखा- वो कहते हैं कि रेप इसलिए होता है क्योंकि महिलाएं रिवीलिंग कपड़े पहनती हैं. लेकिन एक बेबी क्या रिवील करता है?
एक फीमेल डॉग क्या रिवील करेगी? क्या वो अपनी मासूमियत सामने नहीं लाता जब वो अपनी पूंछ उठाकर आपको ग्रीट करती है? फिर मेल पपी के बारे में ख्याल है, या फिर एक बेबी बॉय?
इस देश में कौन सुरक्षित है? क्या सेफ्टी सिर्फ पॉलिटिशियन या बड़े एक्टर्स के लिए रिजर्व की गई है? जबकि हम सब को जूझने और क्यों का जवाब पता कर पाने के लिए छोड़ दिया गया है?
सोचो, महसूस करो, और बोलना शुरू करो. बदलाव तभी शुरू होता है जब हर चीज को जस्टिफाई करना बंद कर देते हैं.
जया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ FIR करने के बाद भी उसे छोड़ दिया गया है. अब वो चार्जशीट फाइल करने का इंतजार कर रही हैं.