25 May 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार 'कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन', 'रिश्ते', 'देवी', 'ये चंदा कानून है' और 'तंत्र' जैसे शोज के लिये जानी जाती हैं.
उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो जूही ने 'तारक मेहता' फेम सचिन श्रॉफ से शादी की थी. पर 2018 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गये.
सचिन और जूही की एक बेटी भी है. तलाक के बाद जूही को बेटी की कस्टडी दे गई थी और पिछले 6 साल से वो अकेले उसकी परवरिश कर रही हैं.
Hauterrfly को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की. उनसे पूछा गया कि क्या वो तलाक के बाद दूसरी शादी करेंगी?
जवाब में जूही ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी जरूरतों और चाहतों के बीच एक थिन लाइन मेंटेन करने की कोशिश की है. जब जिंदगी में सही वक्त आएगा, तो वो जीवनसाथी भी चुन लेंगी.
शादी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'क्यों नहीं? हर कोई लाइफ में एक पार्टनर चाहता है. मगर जरूरतों और इच्छाओं के बीच एक पतली रेखा होती है.'
'जब मुझे ऐसा लगेगा कि ये बंदा मेरे लिये एकदम परफेक्ट है, तो मैं शादी करूंगी. क्योंकि गलत के लिये अब मेरी जिंदगी में कोई जगह नहीं है.'
यानी जूही ने साफ कह दिया है कि अगर अच्छा हमसफर मिलेगा, तो उन्हें दूसरी बार दुल्हन बनने में कोई हर्ज नहीं है.