13 OCT 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड में अपनी लैविश इफ्तार पार्टियों के लिए मशहूर बिजनेसमैन और नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
इस खबर ने हर किसी को शॉक में डाल दिया है. बाबा कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्रिटीज के करीब थे, हर कोई उनकी मौत पर शोक जता रहा है.
टीवी एक्ट्रेस माही विज को भी इस बात से गहरा सदमा लगा है. वो इमोशनल हैं, उनकी आंखों से आंसू रुक नहीं पा रहे हैं.
एक्ट्रेस ने अपनी फीलिंग्स सोशल मीडिया पर बयां की और बताया कि कैसे बाबा सिद्दीकी बेटी तारा को ढूंढते हुए आते थे.
माही ने बताया कि वो बेटी तारा पर कितना प्यार लुटाते थे. एक्ट्रेस ने लिखा- आपसे हमेशा प्यार करेंगे. अब भी यकीन नहीं हो रहा, जो हम पर इतना प्यार लुटाते थे वो नहीं रहे.
तारा किधर है, अरे मेरा बच्चा तारा... हम अब ये शब्द कभी नहीं सुन पाएंगे. तारा बहुत लकी है कि उसे आपसे इतना सारा प्यार मिल पाया.
सबसे दयालू और प्यारे बाबा. हम आपके करीब इतना सुरक्षित महसूस करते थे, अब पता नहीं कैसे इसका सामना कर पाएंगे.
आंखों से बहते आंसू के साथ आपसे कहना चाहूंगी कि आप हमारे पास थे और अब हमने आपको खो दिया है. आपने हमें बहुत कुछ दिया, टाइगर हो आप और हमेशा रहोगे.
माही की इस पोस्ट पर फैंस भी बाबा सिद्दीकी की आत्मा की शांति की दुआ मांग रहे हैं. साथ ही उनके अचानक निधन पर खेद जता रहे हैं.