23 JAN 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री 46 साल की हैं और उनकी शादी को लगभग 10 साल हो चुके हैं लेकिन उन्होंने मां नहीं बनने का फैसला किया है.
नारायणी का मानना है कि मां बनना एक बड़ा फैसला है और वो इसे सिर्फ उत्सुकता की वजह से नहीं ले सकती हैं. टेली टॉक को उन्होंने बताया कि वो अपने भाई-बहन के बच्चों को ही अपना मानती हैं.
नारायणी बोलीं- मेरे कभी मन से नहीं आया. मेरी 4 बहनें और 1 भाई हैं, सभी के बच्चे हैं, बड़ी ही छोटी उम्र से मैंने उनका ध्यान रखा है. उन्हें अपने बच्चों की तरह प्यार दिया है.
मेरी जितनी ममता थी वो सैटिस्फाई हो चुकी है. और जो मेरा है वो उनका है. हालांकि हम पति-पत्नी आपस में बात करते हैं, लेकिन फिर मैं प्रैक्टिकल हो जाती हूं. फिर बात वहीं खत्म हो जाती है.
मैं कभी इतने बड़े फैसले को 'कर ही लेते हैं' वाले मोड में नहीं लेती. एक बच्चा बहुत बड़ी जिम्मेदारी होता है, मुझे मेरे प्लस और माइनस पता हैं.
मुझे पता है मैं कितने सैक्रिफाइस कर सकती हूं. अगर मैंने बेबी किया तो मैं काम करना बंद कर दूंगी. मैं अपना 100 परसेंट उस बेबी को देना पसंद करूंगी.
लेकिन मैं वैसा नहीं करना चाहती. मुझे काम करना पसंद है. ये मुझे जिंदगी देता है. मेरे पति भी खुश हैं, क्योंकि मैं काम करती रहती हूं. वो मुझे जानते हैं.
कोविड के वक्त मुझे जब लगा था कि मैं काम नहीं कर पाऊंगी, तो मैं अपना संतुलन खो बैठी थी. मैं सब ट्राय कर चुकी हूं तब जाकर ये फैसला लिया है.
नारायणी ने आगे कहा कि मेरे पति बहुत ज्यादा ही फैमिली ओरिएंटेड हैं, मैं भले ही शूट में बिजी रहूं वो फैमिली फंक्शन्स में जरूर जाते हैं. वो कभी झूठ नहीं बोलते. इसलिए मुझे वो बहुत पसंद हैं.