16 Sept
Credit: Social Media
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. कंटेस्टेंट्स के तौर पर कई बड़े सितारों के नाम चर्चा में हैं.
लेकिन एक नाम ऐसा है, जिसे सुनकर फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है. जी हां, 'टीवी की नागिन' और ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा बिग बॉस 18 में तड़का लगाती नजर आने वाली हैं.
IndiaToday.in को मिली जानकारी के मुताबिक, निया शर्मा का नाम बिग बॉस 18 के लिए कंफर्म हो चुका है. वो इस सीजन की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं.
निया टीवी सीरियल्स के बाद अब सलमान के शो में जलवा बिखेरती दिखेंगी. शो में धमाल मचाने के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं.
शो के करीबी सूत्रों से पता चला है कि निया को हर साल बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया जाता था. लेकिन चीजें आगे नहीं बढ़ पाती थीं. मगर इस साल निया शो का पारा हाई करती दिखेंगी.
सूत्र ने कहा- बिग बॉस में रहने के लिए निया तैयार हैं. उन्होंने बीते दिनों कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया है. निया के साथ बिग बॉस की टीम भी उन्हें शो में लाने को लेकर सुपर एक्साइटेड है.
बता दें कि निया शर्मा इन दिनों कलर्स के शो 'लाफ्टर शेफ' में नजर आ रही हैं. शो में उनके स्टाइल स्टेटमेंट के साथ उनका बेबाकपन भी फैंस का दिल जीत रहा है. ऐसे में बिग बॉस में उन्हें देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.
निया से मेकर्स को भी काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि उन्हें रियलिटी शोज का काफी एक्सपीरियंस है. निया इससे पहले 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ चुकी हैं.
इसके अलावा निया डांस रियलिटी शो 'झलक दिखलाजा' में भी अपनी सुपर किलर परफॉर्मेंस से फैंस को दीवाना बना चुकी हैं. बिग बॉस ओटीटी 1 में भी निया ने गेस्ट के तौर पर एंट्री की थी.
अब देखना दिलचस्प होगा कि निया बिग बॉस हाउस में अपने तीखे तेवर और बोल्ड लुक्स से कितना कहर मचाती हैं.