तलाक के बाद एक्ट्रेस के हाथ से छिना काम, मुश्किल हुई जिंदगी, अकेले कर रही बेटे की परवरिश

17 Aug 2024

Credit: Instagram

निशा रावल टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. 2012 में उनकी शादी टीवी एक्टर करण मेहरा से हुई थी. शादी से दोनों को एक बेटा भी है.

तलाक पर छलका निशा का दर्द 

निशा-करण की मैरिड लाइफ एकदम बढ़िया चल रही थी, तभी अचानक इनके बीच अनबन शुरू हुई और 2021 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.

तलाक के बाद निशा अकेले बेटे की परवरिश कर रही हैं. लेकिन आजतक वो अपने बुरे दिन नहीं भूल पाई हैं. Garima's POV के पॉडकास्ट में उन्होंने तलाक के बाद की जर्नी शेयर की है.

निशा कहती हैं- जिस वक्त हमारे तलाक की खबर मीडिया में आई. लोगों का बर्ताव अचानक मेरे प्रति बदल गया. कई दोस्तों ने किनारा कर लिया, तो कई ने झूठे इंटरव्यू देकर सुर्खियां बटोरीं.

'समाज की सोच मेरे प्रति बदल गई थी. मैं विज्ञापन में काम करती थी. कंट्रोवर्सी की वजह से मुझसे विज्ञापन छिन गए, क्योंकि कोई भी कंपनी अपने विज्ञापन में किसी कंट्रोवर्शियल चेहरे को नहीं लेना चाहती.'

'एक तरफ मेरी शादी टूटी, कोर्ट भागना है, मेरा छोटा बच्चा है, उसे भी देखना. दूसरी ओर मेरे हाथ में काम नहीं था. मैं बता नहीं सकती कि वो समय मेरे लिए कितना मुश्किल रहा.'

'पर फिर भी मैं कमरा बंद करके रो नहीं सकती थी. मैंने हिम्मत दिखाई. मुझे अपने बेटे को अच्छी परवरिश देनी थी.'

'समय के साथ चीजें बेहतर हो रही हैं, लेकिन कहीं ना कहीं अब तक पुराने घाव नहीं भर पाए हैं.' कुछ महीने पहले ही एक्ट्रेस ने मुंबई में नया घर भी लिया. जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.