3 Jun 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन एक्ट्रेस नीति टेलर फैन्स की फेवरेट हैं. उनकी सादगी और मुस्कान पर लोग फिदा रहते हैं.
2020 में एक्ट्रेस ने सेना अधिकारी परीक्षित बावा के साथ शादी रचाई थी. शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को काफी वक्त तक डेट किया था.
पिछले एक हफ्ते से सोशल मीडिया पर कपल के तलाक की चर्चा है. इतना ही नहीं, नीति ने इंस्टाग्राम से पति का सरनेम बावा भी हटा दिया.
फैन्स एक्ट्रेस के तलाक की खबर से काफी परेशान थे. अब टेंशन वाली बात नहीं है. नीति ने तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट किया है.
Telly Talk को दिये इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने डिवोर्स रूमर्स पर रिएक्ट करते हुए कहा- ये फेक है. इंस्टाग्राम बायो से पति का सरनेम एस्ट्रोलॉजी कारणों से हटाया गया है.
नीति ने दावा कि उन्होंने इंस्टाग्राम से कोई वेडिंग पिक्चर डिलीट नहीं की है. परीक्षित और उनके बीच सब ठीक है. उनकी शादीशुदा जिंदगी भी अच्छी चल रही है.
नीति को 'ये कैसी है यारियां', 'गुलाल', 'प्यार का बंधन' और 'ये है आशिकी' जैसे शोज के लिये जाना जाता है. उन्होंने बॉलीवुड मूवीज में भी काम किया है.