मशहूर एक्ट्रेस ने सुनाई गुड न्यूज, घर आया नन्हा मेहमान, दिखाई पहली झलक 

4 SEPT

Credit: Instagram

बधाई हो बधाई! इश्कबाज फेम टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर के घर खुशखबरी आई है. उन्होंने एक बेबी बॉय का वेलकम किया है.

नीति ने सुनाई गुड न्यूज

आपको क्या लगा नीति मां बनी हैं, नहीं...नहीं, एक्ट्रेस ने भले ही बेबी का वेलकम करते फोटो शेयर की है, लेकिन ये बेबी उनका नहीं है. 

नीति ने फोटो शेयर कर बेबी के नन्हें पैरों की झलक दिखाई और बताया कि उसका जन्म 2 सितंबर 2024 को हुआ है. 

वो बिल्कुल स्वस्थ है, वो 3.32 किलोग्राम का, 51 सेंटिमीटर का है और उसने 7 बजकर 33 मिनट पर जन्म लिया है. 

फोटो देख फैंस को लगा कि नीति मां बन गई हैं. ये खबर जैसे ही फैली नीति ने एक और फोटो शेयर कर बताया कि ये बेबी उनकी बहन का है.

बहन-जीजा की फोटो शेयर कर नीति ने लिखा- लड़का हुआ है. मैं फिर से मासी बन गई. मैं बहुत खुश हूं कि मेरी बहन अदिति और बेबी दोनों बहुत हेल्दी-खुश हैं. 

हम इस नई शुरुआत को लेकर बेहद खुश हैं और अपनी दुआएं अदिति को दे रहे हैं. निखिल (जीजा) और जायरा (बहन की पहली बेटी) ने नए सदस्य का वेलकम किया है. 

इसी के साथ नीति ने बहन की बेबी बंप फ्लॉन्ट करती फोटो भी शेयर की है. जहां वो प्यार से अपने होने वाले बच्चे की ओर देखती दिखीं.

बात करें नीति की तो उन्होंने अपने चाइल्डहुड लव परीक्षित बावा से 2020 में शादी की थी. कपल फिलहाल अपनी कोर्टशिप को एंजॉय कर रहा है.