TV की बहू का खतरों से सामना, बॉडी पर च‍िपकी सैकड़ों मधुमक्खियां, चुपचाप करती रही टास्क

18 July 2024

Credit: Instagram

'खतरों के खिलाड़ी 14' का आगाज 27 जुलाई को होने वाला है. शो में कंटेस्टेंट्स को एक से बढ़कर खतरनाक स्टंट करने को मिले हैं.

नियति ने किया स्टंट

कुछ की झलक प्रोमो में दिखाई गई है. रोमानिया की वादियों में खिलाड़ियों की चीख निकली, आंसू टपके, सबने एडवेंचर किया.

अब टीवी की बहू नियति फतनानी का डेयरडेविल अंदाज सामने आया है. अपने बुलंद इरादों से उन्होंने सबके छक्के छुड़ा दिए हैं.

प्रोमो में नियति मधुमक्खियों के साथ डेयरिंग दिखाते हुए स्टंट कर रही हैं. खुद का हौसला बढ़ाने के लिए वो भगवान शिव का लगातार नाम जप रही हैं.

एक्ट्रेस को यूं खतरों से खेलते देख कंटेस्टेंट्स के होश उड़ गए हैं. शालीन भनोट और सुमोना चक्रवर्ती की आंखें खुली की खुली रह गईं.

वीडियो में नियति की बॉडी और चेहरे पर मधुमक्खियां बैठी हुई हैं. इन मधुमक्खियों की तादाद सैकड़ों में होगी.

एक्ट्रेस स्ट्रगल करती हुईं दिख रही हैं. उनका फेस मधुमक्खियों से कवर होता जा रहा है. स्टंट के बीच वो चिल्लाती और दर्द से कराहती दिखीं.

एक्ट्रेस का ये बेखौफ अवतार देख फैंस इंप्रेस हुए हैं. यूजर्स का मानना है नियति बाकी सेलेब्स को बराबर की टक्कर देने वाली हैं.

वर्कफ्रंट पर, नियति सीरियल 'नजर', 'चन्ना मेरेया',  'D4- गेटअप एंड डांस', 'प्यार तूने क्या किया', 'अनकही दास्तान' में काम कर चुकी हैं.